नवविवाहितों को चिकित्सा विभाग देगा ‘नई पहल’ किट,जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए बांसवाड़ा सहित 14 जिलों में प्रोमोशनल योजना की होगी शुरुआत
कोरोना के बीच चिकित्सा विभाग प्रोमोशनल योजना की शुरुआत करने जा रहा है। यह योजना नवविवाहित जोड़ों के लिए है, जिसके तहत विभाग नई पहल किट का वितरण करेगा। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत इस योजना के लिए 14 जिलों का चयन किया गया है। इसमें बांसवाड़ा सहित बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद, करौली, सिरोही, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, बारां, भरतपुर और हमार पड़ोसी जिला
डूंगरपुर शामिल किया गया है। इन जिलों में जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए मिशन परिवार विकास के तहत चिकित्सा विभाग लगातार काम करता आ रहा है। सीएमएचओ डॉ. वीके जैन ने बताया कि योजना का उद्देश्य जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण है। इसके तहत नवविवाहित जोड़ों को 2 बच्चों तक परिवार सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। आशाओं के माध्यम से इस नई पहल किट दिए जाएंगे। इस कीट के माध्यम से
ही नई विवाहित जोड़ों को विवाह पंजीकरण फार्म का नमूना प्रारूप भी दिया जाएगा, विवाह पंजीकरण कराने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा सके। नई पहल किट में यह सामग्री होगी शामिल : अतरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भरतराम मीणा ने बताया कि परिवार कल्याण का निर्धारित लोगो के साथ जूट बैग, परिवार कल्याण संबंधित पेंपलेट,
लीफलेट, स्वच्छता बैग जिसमें तौलियां, कंघी, बिंदी, नेलकटर, दो सेट रूमाल और एक छोटा शीशा शामिल किया जाएगा। निरोध के पैकेट, माला एन गर्भनिरोधक गोली, ईपिल्स-आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली, छाया गोली और प्रेग्नेंसी जांच किट को नई पहल किट में शामिल किया गया है। इसमें कुछ सामान विभाग स्वयं अपने स्तर पर शामिल करेगा और कुछ सामान के लिए जेम पार्टल के माध्यम से विक्रेता का चयन किया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया जारी है।