Home News Business

शादी का झांसा देकर युवती से सामूहिक ज्यादती, तीन के खिलाफ केस दर्ज

Banswara
शादी का झांसा देकर युवती से सामूहिक ज्यादती, तीन के खिलाफ केस दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

    कस्बे की एक युवती ने शादी का झांसा देकर सामूहिक ज्यादती का आरोप लगाते हुए प्रेमी व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने आनंदपुरी थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह आरोपी युवक को वह पिछले पांच साल से जानती है व दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। पीड़िता ने बताया कि 22 जून की शाम को वह अपने पिता के घर अकेली बैठी थी, इसी दौरान आरोपी प्रेमी अपने दो साथियों के साथ जीप लेकर आया और शादी का दिलासा देकर अपने साथ ले गया। इसके बाद आरोपी ने जीप को अज्ञात स्थान पर ले जाकर रोक दिया। पीड़िता ने कारण पूछा तो आरोपी प्रेमी ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की व दूसरी लड़की से शादी की बात कही। इसके बाद आरोपी व उसके दो साथियों ने भी ज्यादती की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×