Home News Business

मलाना राशन डीलर ने किया 67 क्विंटल गेहूं का गबन, केस दर्ज

Banswara
मलाना राशन डीलर ने किया 67 क्विंटल गेहूं का गबन, केस दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

रसद विभाग में राशन डीलर जरूरतमंदों के हक के गेहूं का घाेटाला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसको लेकर भी कई राशन डीलरों के यहां कार्रवाई चल रही है। वहीं गढ़ी के मलाना पंचायत के पवन कुमार पिता खेमजी ने 67 क्विंटल गेहूं का गबन कर दिया। कोरोना काल के समय में उपभोक्ताओं को डीलर ने वितरण ही नहीं किया और फर्जी तरीके से गेहूं उठा लिया। विभाग ने काफी समय पहले ही डीलर को निलंबित भी कर दिया था, लेकिन गबन किया हुआ गेहूं विभाग को सुपुर्द नहीं किया गया। डीलर के पास दो दुकानें थी, जिसको दूसरे को ये दुकानें आवंटित की, लेकिन पुराना डीलर पवन कुमार ने बचा हुआ गेहूं नहीं दिया। जिसके चलते विभाग ने अब अरथूना में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।


अतिरिक्त गेहूं का भी नहीं किया वितरण : डीलर के यहां जांच में पता चला की 60.60 क्विटंल गेहूं उससे स्टॉक में भी कम मिला। उसके अलावा 6.60 क्विंंटल गेहूं जो अतिरिक्त मिलने वाला था, वह भी उपभोक्ताओं को नहीं दिया। 30 उपभोक्ताओं से दो बार अंगूठा लगाया, लेकिन गेहूं एक बार यानी केंद्र सरकार से आने वाले गेहूं का वितरण नहीं किया है। जिसको खुद ने ही उठा लिया। जिसको लेकर जांच भी चली और गबन सामने आ गया। जिसके बाद विभाग ने निलंबित करते हुए गेहूं की रिकवरी के लिए कहा, लेकिन डीलर ने गबन किया हुआ गेहूं वापस नहीं दिया।

शेयर करे

More news

Search
×