Home News Business

महाराष्ट्र की दुल्हन ने साढ़े तीन लाख लेकर शादी की, 13 दिन बाद ही जेवर लेकर भागी

Banswara
महाराष्ट्र की दुल्हन ने साढ़े तीन लाख लेकर शादी की, 13 दिन बाद ही जेवर लेकर भागी
@HelloBanswara - Banswara -
जिले के उंबाड़ा गांव के एक युवक से दलाल के जरिए साढ़े तीन लाख रुपए विवाह रचाने वाली दुल्हन शादी के तेरह दिनों बाद ही जेवर लेकर फरार हाे गई। ठगी के शिकार दिनेश लबाना ने दुल्हन व उसके रिश्तेदारों के खिलाफ धाेखाधड़ी का मामला लाेहारिया थाने में दर्ज कराया है।

दिनेश ने बताया कि करीब साढ़े पांच साल पहले उसकी पहली पत्नी की बच्ची काे जन्म देने के साथ ही माैत हाे गई थी। फिर से शादी करने के लिए रिश्तेदारों ने उसे बताया कि कूपड़ा के हितेश जाेशी का साला श्रीशंकर पैसे लेकर महाराष्ट्र की लड़कियाें से शादी कराने संबंधी दलाली का काम करता है। हितेश ने अपने साले से इस संबंध में बात की। श्रीशंकर के बुलाने पर दिनेश कुछ रिश्तेदारों के साथ उससे मिलने महाराष्ट्र के बुलडाना कस्बे में पहंुचा। जहां उसे नूतन नाम की लड़की के बारे में बताया गया। परिचय देते हुए कहा गया कि इस लड़की के माता-पिता की लंबे समय पहले ही माैत हाे चुकी है। उसके एक बड़ी बहन है। नूतन अपनी बुआ के यहां रहती है। यह कर दिनेश काे नूतन के घर ले जाकर मिलवाया गया। लड़की पसंद आने पर शादी की बात हुई ताे पांच लाख रुपए मांगे गए। दिनेश ने इतनी रकम देने में असमर्थता व्यक्त की ताे साढ़े तीन लाख रुपए में दाेनाें पक्षाें के बीच सहमति बन गई। साथ ही दुल्हन के लिए करीब 15-20 ताेला चांदी के जेवरात देना भी तय हुआ। 18 मई काे दलाल सहित चार-पांच जनाें के साथ दुल्हन नूतन शादी के लिए दिनेश के उंबाड़ा स्थित निवास पर पहुुंच गई। दिनेश ने शर्त रख दी कि शादी संबंधी सारी लिखापढ़ी काेर्ट में करने के बाद ही विवाह करेगा। इस पर सभी गढ़ी काेर्ट पहंुचे, जहां साढ़े तीन लाख रुपए देने व दिनेश के पूर्व में विवाहित हाेने, पहली पत्नी की माैत व साढ़े पांच साल की पुत्री हाेने संबंधी बाताें काे स्टांप पर लिखा गया। इसके अगले दिन उनका विवाह हाे गया।


कथित बुआ ने ही कराई शादी, वही घर आकर ले गई
3 जुलाई काे दुल्हन नूतन की कथित बुआ कल्पना का फाेन आया। वह किसी काम से रतलाम आए हुए थे तो मिलने आ रहे हैं। कुछ घंटाें बाद दाे अन्य युवक व दाे युवतियाें के साथ कल्पना उनके घर पहंुची। दिनेश कुछ देर के लिए खेताें पर गया। पीछे से दुल्हन नूतन, उसकी बुआ व उसके साथ आए युवक युवती गांव में बाजार जाने का कह कर गाड़ी लेकर निकल गए। दिनेश खेत से लाैटा ताे माेबाइल ही स्विच ऑफ कर दिया।

शेयर करे

More news

Search
×