कम क्षमता का ट्रांसफॉर्मर जला, दशहरापाड़ा में 3 और अवलपुरा में 5 दिन से बिजली नहीं
जौलाना| अवलपुरा गांव में बुनकर, रावल व आदिवासी मोहल्ले में पिछले 5 दिनों से डीपी जल जाने से बिजली की समस्या से मोहल्लावासी परेशान है। मोहल्ले में लगभग 60 घरों की बस्ती है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन व अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत करवाकर डीपी बदलने की मांग की। लेकिन अब तक डीपी नहीं बदली गई। जिस पर रविवार को उपखंड अधिकारी गढ़ी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द डीपी बदल कर बिजली शुरू करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में गुलाब बुनकर, दिनेश बुनकर, कांतिलाल, हकरजी, अमर पाटीदार, जीवन पाटीदार, सवानाथ रावल, राजू कलासुआ, भेरा कलासुआ, भरत, राजेंग, गमीरा, हुका, लालशंकर आदि मौजूद रहे।
बांसवाड़ा| शहर से सटे ग्राम पंचायत भचड़िया के दशहरापाड़ा में ट्रांसफॉर्मर जल जाने से पिछले तीन दिन से बिजली गुल है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी कर्मचारी को फोन किया तो संतोषजनक जवाब भी नहीं दे रहे। शनिवार को नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जो अधिक लोड की वजह से रविवार को ब्लास्ट हो गया, जिस वजह से बिजली गुल हो गई। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि तीन दिन से बिजली गुल होने के बावजूद डिस्कॉम कुछ नहीं कर रहा है।
गांव के हिरा, काना, राकेश, गजेंद्र, कांतिलाल, सुरेश, भगवती कलाल, अंकित कलाल, राजेश कटारा, हरगोविंद, शांतिलाल, धर्मेंद्र समेत ग्रामीणों ने बताया कि एक ही ट्रांसफार्मर पर 75 घरों कनेक्शन होने की वजह से लोड ज्यादा बढ़ रहा है। इससे ट्रांसफॉर्मर जल गया। ग्रामीणों ने अधिक क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली सुचारू करने की मांग की है। उधर, एईएन उमेश खड़िया ने बताया कि शनिवार को दूसरे सब डिवीजन से ट्रांसफार्मर लाकर लगाया था, जो रविवार सुबह 11 बजे फिर जल गया। अधिक लोड की वजह से ट्रांसफार्मर जल रहा है। सोमवार को दो ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली सुचारू कर देंगे।