Home News Business

प्रेमी जोड़े ने पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार

Banswara
प्रेमी जोड़े ने पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना अंतर्गत एक गांव की युवती ने अपने प्रेमी से शादी कर ली. जिसके बाद युवती के परिजन युवती के पति और ससुराल पक्ष को लगातार धमकी दे रहे हैं.

अपने परिजनों के डर की वजह से करीब 2 महीने तक इधर उधर छुपते-छुपाते आखिरकार मंगलवार को यह जोड़ा पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर की शरण में पहुंचा. जहां उनके समक्ष अपनी व्यथा रखते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को एक परिवाद भी दिया गया, जिसमें पीहर पक्ष के लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के साथ उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई गई.

इस दौरान उसने पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश करते हुए बताया कि वह अपने ही पड़ोस के ही युवक से प्यार करती थी. जिसके बाद उसने अपने पिता सहित अन्य परिजनों के समक्ष युवक के साथ विवाह करने की बात कही, लेकिन परिवार के लोगों ने साफ इनकार कर दिया और किसी अन्य लड़के के साथ जबरदस्ती विवाह कराने पर उतारू हो गए. इस पर युवती ने 16 जून को आर्य समाज समिति नसीराबाद अजमेर में रीति-रिवाज के अनुसार प्रेम विवाह कर लिया.

युवती के परिजन पुलिस में उसके पति के खिलाफ अपहरण और बलात्कार संबंधी झूठे प्रकरण दर्ज कराने की दी धमकी दे रहे हैं. यहां तक कि युवती की उसकी सास का घर पर रहना मुश्किल हो गया है. परिवार के लोगों की धमकी के कारण वे लोग अपने घर पर नहीं पहुंच पा रहे हैं और इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं.

परिवाद में उसने परिवार के लोगों को पाबंद करने के साथ उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया. पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस को परिवाद भेजते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने और प्रेमी जोड़े और उसके परिवार के लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने यह निर्देश दिए.

शेयर करे

More news

Search
×