Home News Business

आनंदपुरी से गुजरात तस्करी कर रहे थे 8.90 लाख़ की शराब, चालक गिरफ्तार

Banswara
आनंदपुरी से गुजरात तस्करी कर रहे थे 8.90 लाख़ की शराब, चालक गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

पांच दिन में तीसरी कार्रवाईन दो जजह से 140 पेटी अंग्रेजी शराब और पिकअप जब्त

हितेश कलाल के गोदाम से भरी थी शराब, अब फरार

बांसवाड़ा आगामी चुनाव को देखते हुए बॉर्डर पर पुलिस का कड़ा पहन है. से मे लगातार दूसरे राज्यों में आदी पुल तः ग फ्कड़ा जा रहा है। आनंद पूरी पुलिस ने सोमवार को 8.90 लाख रुपए की शराब समेत एक पिकअप को जब्त किया है। वहीं एक सोती चालक को गिरफ्तार  है। आनंदपुरी पांच में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। आनंदपुरी थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि चुनावों को देखते हुए आईजी एस परिमला एसपी अभिजीत सिंह ने बॉर्डर पर चैकिंग के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में डिफोर चैकपोस्ट पर टीम प्रभारी के रूप में एएसआई कल्याण सिंह द्वारा नाकाबंदी कर जांच की जा रही थी। मुखबिर से सुचना मिली की सफेद रंग की पिकअप में अंग्रेजी शराब भरी हुई है, जो गुजरात की ओर बरेठ, डिफोर होते हुए जाएगी। इस दौरान पिकअप आते ही उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने हड़बड़ाहट में तेजगति से भागने का प्रयास किया। इसके बाद टीम ने पीछा कर नाकेबंदी से 100 मीटर आगे पिकअप को फ्कड़ लिया। चालक ने पूछताछ में अपना नाम आनंदपुरी के बरेठ निवासी प्रवीण पुत्र वाला पारगी बताया है। इसके बाद पुलिस ने शरान और फिकअप को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रवीण ने पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त शराब व बीयर चिकली पूना निवासी हितेश पुत्र पूनमचंद कलाल की है। उसके द्वारा ही गुमानपुरा में गोदाम से फिकअप में शराब व बीयर भरवाई गई थी। इसके बाद मात जरात में पहुंचकर किसी अन्य व्यक्ति को देना था। वहीं हितेश के गोदाम के बाहर और भी शराब रखी हुई है, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोदाम के बाहर कार्टन में रखी अंग्रेजी शराब को भी बरामद कर लिया। पुलिस हितेश को तालाश कर रही है। वहीं ात में शराब किसको पहुंचाई जा रही थी, इसकी जांच कर रही है।

इतनी शराब बरामद - पुलिस टीम को पिकअप में किंगफिशर स्ट्रांग बीयर के 10 कार्टन, रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की के 14 कार्टन, मैक डॉव्ल्स व्हिस्की के 14 कार्टन, एक प्लास्टिक के कड्टे में काउंटी बलब डीलक्स व्हिस्की के 100 पव्वें, व्हाइट लेक बोडका के 100 पव्वे बरामद हुए हैं। वहीं गोदाम के बाहर किंगफिशर स्ट्रांग बीयर के 10 कार्टन, रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की के 34 कार्टन, मैक डॉव्ल्स व्हिस्की के 25 कार्टन, दस प्लास्टिक के कट्टों में काउंटी क्लब डीलक्स व्हिस्की के कुल 1308 पव्वे और दो व्हाइट लेक बोडका के 275 पव्वे बरामद हुए हैं।

शेयर करे

More news

Search
×