चित्तौड़ से वडोदरा जा रही रोडवेज से तस्करी कर रहे थे 86 हजार की शराब, कंडक्टर गिरफ्तार
सल्लोपाट गुजरात-राजस्थान की बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती बढ़ी तो तस्करों राजस्थान रोडवेज से शराब की तस्करी शुरू कर दी है। क्योंकि रोडवेज की जांच नहीं होती है, इसलिए यह तस्करों के लिए यह सबसे सुरक्षित तरीका है। हालांकि यह तरीका पुराना है, लेकिन पुलिस की सख्ती को देखते हुए तस्कर फिर से इसे अपना रहे हैं। ऐसा ही बुधवार को हुआ। मामला तब खुला जब चित्तौड़गढ़ से गुजरात के बड़ोदरा जाने वाली रोडवेज बस में करीब 86 हजार 688 रुपए की अवैध शराब गुजरात की झालोद पुलिस ने जब्त की। दरअसल, चित्तौड़ से वड़ोदरा जाने के लिए रोडवेज निकली, जिसमें भारतीय बनावट की विदेशी शराब के 1008 पाउच थे। झालोद पीएसआई मुकेश माली ने बस को रुकवा कर जांच की तो उसकी डिक्की में अलग-अलग थेलों में शराब के कार्टन भरे थे। रोडबेज की बस चित्तौड़ के बाद प्रतापगढ़, बांसवाड़ा चैक पोस्ट पार कर चुकी थी, अंतिम में धावड़िया चैक पोस्ट पर पहुंची और वहां कार्रवाई हो गई। गुजरात पुलिस ने बस के कंडक्टर नीमच के मालवी कुकड़ेश्वर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र घनश्याम पुरोहित को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ जारी है कि शराब बस में किसने रखी और कहां पर उतारनी थी।