Home News Business

गुजरात तस्करी हो रही थी शराब, सज्जनगढ़ में 55 पेटी और सल्लोपाट में 17 पेटी जब्त की

Banswara
गुजरात तस्करी हो रही थी शराब, सज्जनगढ़ में 55 पेटी और सल्लोपाट में 17 पेटी जब्त की
@HelloBanswara - Banswara -
  • सज्जनगढ़ में आरोपी जंगल में भागा, सल्लोपाट पुलिस ने एक पकड़ा, एक फरार

सज्जनगढ़/रोहनवाड़ी|

आगामी चुनाव को लेकर गुजरात-एमपी बॉर्ड पर पुलिस ने नाकाबंदी बढ़ा दी है, ताकि शराब तस्करी न हो सके। झलकिया में नाकाबंदी के दौरान सज्जनगढ़ पुलिस और डीएसटी टीम ने एक जीप से 56 पेटी अवैध शराब बरामद की। हालांकि आरोपी तस्कर पुलिस का चकमा देकर जंगल में भाग निकला। थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि नाकाबंदी से कुछ पहले ही आरोपी पुलिस टीम को देखकर जीप छोड़कर जंगल में भाग गया।

इधर, नाकाबंदी के दौरान तैनात सल्लोपाट पुलिस को देखकर एक कार चालक ने वापस अपनी गाड़ी घूमा ली। इसे देखकर पुलिस ने उसका पीछा किया तो कार चालक गाड़ी रोककर भाग गया। पुलिस ने गुजरात झालोद के हड़मत खुंटा निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र बच्चू डामोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह वाहन चालक झालोद के धावड़िया सीमलिया फलिया निवासी अजय पुत्र पूजा भाभोर के साथ आया था। पुलिस ने कार से करीब 80 हजार की 17 पेटी शराब जब्त की है।

शेयर करे

More news

Search
×