चिकलीपूना गांव में शराब तस्कर के घर दबिश, 75 कर्टन बीयर से भरी बोलेरो जब्त

आनंदपुरी थाना क्षेत्र के चिकलीपूना गांव मंे हितेष कलाल पुत्र कन्हैयालाल कलाल के मकान पर दबिश देकर पुलिस ने 75 कर्टन बीयर जब्त की। पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी भाग गया। एसपी और एएसपी के निर्देशन में आनंदपुरी थानाधिकारी दिलीपसिंह चारण ने मय जाब्ता हितेष कलाल के घर पर दबिश दी। इस दौरान आंगन मंे खड़ी बोलेरो जीप में भरी शराब उतारकर गिनती की तो बीयर की 75 पेटियां थी। पुलिस ने मौके से बोलेरो जीप और शराब जब्त कर थाने ले गए। कार्रवाई टीम में हैड कांस्टेबल आनंदसिंह, कांस्टेबल कौशल, जीप चालक भरत, डीएसटी के प्रभारी हैड कांस्टेबल आबिद खान, रमेशचंद्र, महेंद्रसिंह, बदेसिंह, नरेश कुमार, किशनलाल, प्रवीण, प्रशांत, कपिल आदि शामिल थे।
