Home News Business

जंजीरों में जिंदगी; दिमागी हालत खराब, खुद को ही पहुंचाता है नुकसान, इसलिए परिजन बांधकर रखते हैं

Banswara
जंजीरों में जिंदगी; दिमागी हालत खराब, खुद को ही पहुंचाता है नुकसान, इसलिए परिजन बांधकर रखते हैं
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| एमजी अस्पताल में मंगलवार को छगन नाम के युवक को जंजीरों में बांधकर उसके ही परिजन लाए। छगन बाजना जिले के पाटी धमाल गांव का रहने वाला है। उसके परिजन पिंटू ने बताया कि छगन की दिमागी हालत सही नहीं है। वह खुद को भी नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए उसे जंजीर में बांधकर रखते हैं। उसका इलाज चल रहा है। फोटो: आशीष गांधी बड़ोदिया।

शारदीय नवरात्र में सिंह पर सवार होकर नंदिनी माता बड़ोदिया के गरबा चौक में वाराही माता के साथ गरबा खेलती हैं। वहीं चैत्र नवरात्र में वाराही माता अपने वाहन पर सवार होकर नंदिनी माता पहुंच कर अनुष्ठान में भाग लेती है। जनश्रुति के अनुसार द्वापर युग में नंद के यहां जन्मी देवी का वध करने के लिए कंस ने उछाला तो वहां से अदृश्य हो गई और यहां विराजमान हुई। इसे वागड़ का पावागढ़ कहते हैं। ड्रोन फोटो: हार्दिक टेलर

शेयर करे

More news

Search
×