खांदू काॅलाेनी में दाे पक्षों में चाकूबाजी
बांसवाड़ा| दीवाली के अगले दिन खांदू काॅलाेनी क्षेत्र में युवकों के दाे गुटों में हुई मारपीट व चाकूबाजी की घटना में तीन लाेग घायल हाे गए। पुलिस के अनुसार दाेनाें पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ हमले व मारपीट कर चाेटें पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। कालकिा माता, खांटवाड़ा निवासी मणि पत्नी दशरथ मकवाना ने खांदू काॅलाेनी निवासी दादू, आकाश, किशन, शुभम व दीपू के खिलाफ मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया गया कि उसका पुत्र अभिषेक शुक्रवार रात काे खांदू काॅलाेनी स्थित अपनी माैसी के यहां से लाैट रहा था। रास्ते में इन आरोपियों ने उसके साथ चाकू, लात-घूंसाें से मारपीट कर चाेटें पहूंचाई। दूसरे पक्ष की ओर से कालकिा माता, भवानपुरा खांदू काॅलाेनी निवासी आकाश पुत्र शंकर निनामा ने अभिषेक, अमन आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि आराेपी ने बातचीत के बहाने उसके जरिए दादू काे मंदिर पर बुलवाया। वे वहां पंहुचे ही थी कि दाे तीन मोटरसाइकिलों पर सवार हाेकर पहुंचे युवकों ने उन पर बीयर की बाेतल व चाकू से हमला कर घायल कर दिया।