Home News Business

रुपए की लेनदेन को लेकर घाटोल में चाकूबाजी, मारपीट में 4 युवक घायल

Banswara
रुपए की लेनदेन को लेकर घाटोल में चाकूबाजी, मारपीट में 4 युवक घायल
@HelloBanswara - Banswara -

घाटोल में गुरुवार रात को दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें चाकूबाजी में चार युवक घायल हो गए। जिन्हें रात को महात्मा गांधी अस्पताल बांसवाड़ा लाया गया। हमले में स्थानीय निवासी सूरज, दिनेश, राजा और चिराग घायल हुए है। परिजनों ने बताया कि सूरज ने किसी को रुपए दिए थे, जिसे मांग रहा था तो 10-15 जनों ने उस पर हमला कर दिया। परिजनों ने दिनेश को चाकू और सूरज पर तलवार से हमला होने की बात कही।

शेयर करे

More news

Search
×