किशाेरी ने जहर खाकर की खुदकुशी, युवक के 255 मिस्ड काॅल थे, केस

लोधा जागीर गांव का मामला, भाई काे भी काॅलर दे चुका है धमकियां
आंबापुरा के लाेधा जागीर गांव में मंगलवार काे 17 वर्षीय किशाेरी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। किशाेरी के माेबाइल में 255 मिस्ड काॅल थे। भाई की रिपाेर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतका के भाई विकास निनामा ने बताया कि सुबह पिता परमेश्वर के साथ शहर काम पर गए थे। पिता काे गांव के कचरूलाल ने काॅल करके बताया कि पायल ने जहर खा लिया है। इस पर दाेनाें ही घर पहुंचे। पायल के मुंह से झाग निकल रहे थे। पास में पड़े माेबाइल पर किसी का काॅल आ रहा था। इस पर विकास ने काॅल रिसीव कर बात करने की काेशिश की ताे काॅलर ने काट दिया। बहन पायल काे लेकर परिजन बांसवाड़ा आने के लिए निकले। रास्ते में ही पायल ने दम ताेड़ दिया। परिजनाें ने दावा किया कि उन्हें पायल के कपड़ाें से एक चिट्ठी मिली है। इसमें लिखा है कि छाेटी सरवन का आशिक नाम का युवक है, जिसने उसे काॅल करके मारने और उठा ले जाने की धमकी दी। 10 से 15 दिन पहले घर आकर भी धमका गया। इससे परेशान हाेकर उसने जहर पी लिया। आखिर में आशिक नाम के व्यक्ति का माेबाइल नंबर लिखा है।
पायल के पास मिली चिट्ठी, जिसमें कॉलर का जिक्र
पायल को जिस नंबर से मिस्ड काॅल आ रहे थे, उसी नंबर से विकास को भी एक महीने पहले धमकी मिली थी। परिजनाें ने बताया कि काॅलर काेई आशिक नाम का लड़का है। परिजनाें का कहना है कि पायल के पास से चिट्ठी भी मिली है। जिसमें उसने काॅलर के बारे में जिक्र किया है। पायल 7वीं तक पढ़ी थी। मां की सालभर पहले ही माैत हाे चुकी है, जबकि पिता और भाई शहर में नाैकरी करते हैं।