रोजगार की मांग को लेकर किन्नर ने दिया संभागीय आयुक्त को ज्ञापन
बांसवाड़ा| रोजगार की मांग को लेकर सागवाड़ा जिला डूंगरपुर निवासी एक किन्नर ने दिया संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के पवन को ज्ञापन दिया। जिसमें किन्नर यशवंती पाटीदार ने बताया कि थर्ड जेंडर के लोगों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार रोजगार के अवसर मुहैया करवा कर उन्हें बेरोजगारी से उत्पन्न समस्या से मुक्ति दिलवाई जाएग। यशवंती ने कहा कि उन्हें कहीं भी छोटी-मोटी नौकरी दलवाई जाए, जिससे कि वह अपना जीवन यापन कर सकें।
उन्होंने आगे बढ़ाई जारी रखने की मंशा जताते हुए कहा वे आगे पढ़ना चाहती हैं और उन्हें कॉलेज में प्रवेश दिलवाया जाए। साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं जैसे खाद्य सुरक्षा, नि:शुल्क उपचार आदि दिलवाई जाएं। उन्होंने बताया कि वे कई बार रोजगार के लिए आवेदन कर चुकी हैं लेकिन ऑन लाइन आवेदन में थर्ड जेंडर के लिए प्रावधान नहीं होने से उनका चयन नहीं हो पाया।