किन्नर ने सोने की अंगूठी, 5 हजार रुपए ठगे
बागीदाैरा| कस्बे में वशीकरण कर किन्नर द्वारा ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। किन्नर ने बागीदाैरा के अंबा माता मंदिर के पास रहने वाले ओमप्रकाश दर्जी के घर ठगी कर 4 ग्राम साेने की अंगूठी, 5 हजार रुपए नकद, कंबल, साड़ी, कपड़े ले गया।
सुबह 10 बजे ताली बजाती हुई एक किन्नर आई और 250 रुपए मांगे, शुरू में 10, फिर 50 और नहीं मानने पर ओमप्रकाश ने 150 रुपए दिए तो इतनी कम राशि बताकर लेने से इनकार कर दिया और जबरन घर में घुसकर कुर्सी पर बैठ गया। किन्नर ने ओमप्रकाश की पत्नी प्रवीणा का हाथ देखकर बड़ी मुसीबत आने का डर दिखाया, जिससे परिवार के लोग घबरा गए। इसके बाद प्रवीणा से किन्नर ने मुट्ठी भर गेहूं मंगवाए, पांच दाने लेकर मुट्ठी बंद कर दी। मंत्र बोलने का नाटक करते हुए फूंक मारी तो मुट्ठी में 12 दाने हो गए।
आगे मुट्ठी को बंद कर फिर मंत्र-तंत्र किया और फूंक मारी तो गेहूं गायब यानी मुट्ठी खाली। इसी समय पीड़ित की बच्ची से एक लोटा पानी मंगवाया। पानी पर टाेना टाेटका कर पीड़ित परिवार पर पानी के छींटे मारे। पीड़ित ओमप्रकाश ने कहा कि पानी छिड़कने के बाद व सम्मोहित हो गए और किन्नर ने जाे कहा, उसकी बात मानते गए। वशीकरण के बाद किन्नर ने सबसे पहले कंबल, नई साड़ी, फिर पत्नी से गले में पहना हार मांगा तो पीड़ित पत्नी ने नकली होना बताया। किन्नर ने मना कर दिया। किन्नर ने घर में रखे सोने के गहने का बॉक्स मांगा, लेकिन अाेमप्रकाशा ने घर में नहीं हाेने की बात कहकर टाल दिया। किन्नर की नजर पीड़ित की माता 65 वर्षीय कलावती दर्जी की अंगुली में पहनी सोने की अंगूठी पर पड़ी अाैर मांगी ताे वृद्धा ने अंगूठी निकालकर किन्नर काे दे दी। साथ ही 5 हजार की नकद राशि मांगी।