Home News Business

दादी को धक्का मारकर पोती का अपहरण:पीड़िता के पिता ने सदर थाने में दर्ज रिपोर्ट, 10 आरोपी नामजद

Banswara
दादी को धक्का मारकर पोती का अपहरण:पीड़िता के पिता ने सदर थाने में दर्ज रिपोर्ट, 10 आरोपी नामजद
@HelloBanswara - Banswara -

जिले के सदर थाना में क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने है। मामले को लेकर पीड़ित पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता ने रिपोर्ट में बताया की घटना गत 25 मार्च की शाम 5 की है। बताया कि मैं और पत्नी दोनों रिश्तेदारी में मौत हो जाने पर वहां पर मिलने गए थे। उस दौरान घर पर उसकी नाबालिग बेटी और उसकी दादी ही थे। तभी अचानक बहुत सी बाइक्स पर कुछ लोग आए और घर में मौजूद बूढ़ी दादी को धक्का मारकर गिरा दिया और प्रार्थी की बेटी का जबरन अपहरण करके अपने साथ ले गए। - इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने 10 आरोपियों को नामजद किया गया है। जिसमें आकाश पिता तोला बामनिया, बादल पिता तोला बामनिया, कचरा पिता नाका, रामा पिता जीवा,छगन पिता जीवा, धीरू पिता जीवा, सूरज पिता जीवा, सूरज पिता रामा नामजद कर लिए है और पुलिस जांच में जुट गई है।

कंटेंट- हेमंत पंड्या, चिड़ियावासा।

शेयर करे

More news

Search
×