युवती का अपहरण कर जान से मारने की धमकी
बांसवाड़ा| आंबापुरा पुलिस ने एक युवती का अपहरण कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। खालपुर निवासी एक युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी सुनील सारेल समेत पांच लोग नामजद है। आंबापुरा थानाधिकारी प्रकाश चंद ने बताया कि युवती की तलाश कर जल्द मेडिकल कराया जाएगा।