Home News Business

अपहरण कर रुपए मांगने वाला गिरफ्तार:शहर के कस्टम चौराहे से अपहरण कर काली कल्याण धाम के जाकर मांगी रकम

Banswara
अपहरण कर रुपए मांगने वाला गिरफ्तार:शहर के कस्टम चौराहे से अपहरण कर काली कल्याण धाम के जाकर मांगी रकम
@HelloBanswara - Banswara -

जिले के राजतलाब थाना पुलिस ने अपहरण कर रुपए मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई दीपक कुमार ने बताया कि 22 जून को आसिफ पुत्र मुश्ताक ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि वो परतापुर में उसकी बहन रानु के घर जाने के लिए निकला था, तब कस्टम चौराहे पर खड़ा रहा। इसी दौरान बांसवाड़ा निवासी लक्की पुत्र फिरोज और उसका दोस्त आदिल पुत्र रईस आए और मारपीट करने लगे। इसके बाद बाइक पर जबरन उठाकर ले गए। शहर के काली कल्याण धाम मंदिर के पीछे ले जाकर उन्होंने डराया धमकाया और रुपयों की मांग की। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित की मां को कॉल कर रुपयों की मांग की तब जाकर छोड़ने का बोला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मुखबिर की सूचना पर शनिवार को आरोपी आदिल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। आदिल ने पूरी घटना को कबूल किया।

शेयर करे

More news

Search
×