Home News Business

खांदू कॉलोनी पीएमश्री स्कूल में लैब की छत ढही, शुक्र है... बच्चे नहीं थे

Banswara
खांदू कॉलोनी पीएमश्री स्कूल में लैब की छत ढही, शुक्र है... बच्चे नहीं थे
@HelloBanswara - Banswara -

मानसून सीजन में सरकारी स्कूल भवनों के जर्जर हिस्से ढहने का सिलसिला लगातार जारी है। राजस्थान में 54 दिन में 19 सरकारी स्कूलों के भवनों का हिस्सा गिर चुका है। इनमें से 4 भवन बांसवाड़ा जिले के हैं। शनिवार की सुबह 6 से 7 बजे के बीच खांदू कॉलोनी पीएम श्री महात्मा गांधी स्कूल की रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला की छत गिर गई।

हालांकि, कलेक्टर ने पहले ही जिले के सरकारी-निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी और मां-बाड़ी केंद्रों पर 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया था। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि 23 जून को ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर जर्जर भवन की जानकारी दे दी थी। इसके बाद कई बार रिमांडर भी डाले और मेल पर भी सूचना भेजी, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति (एसडीएमसी) ने निर्णय लेकर इस विंग में प्रवेश निषेध घोषित कर दिया। यहां कक्षा 9 से 12वीं तक 367 बच्चों का नामांकन है। इसमें कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के 244 विद्यार्थी हैं। 9वीं और 10वीं में 123 छात्र हैं।

स्कूल में कुल 28 कमरे हैं, इनमें सुरक्षित कमरों की संख्या केवल 10 (35%) ही है। इनमें भी 5 कमरे नॉन टीचिंग के लिए हैं, जिनमें स्टाफ रूम, परीक्षा कक्ष, लाइब्रेरी, स्टेम लैब, डीओआइटी का कमरा एक-एक है। शेष 5 कमरे हैं, जिनमें क्लास लगाई जा सकती है। स्कूल के ज्यादातर कमरों में सीलन की समस्या है।

^ पीएमश्री स्कूल खांदू कॉलोनी में रसायन विज्ञान की लैब की छत गिर गई। सुबह मौके पर जाकर निरीक्षण किया था। इसे सटी हुई पूरी विंग को गिराने के लिए कह दिया है। -जयदीप पुरोहित, सीडीईओ ^एसडीएमसी में निर्णय लेकर हमने पहले ही इस विंग को सील कर दिया था। छत गिरने के बाद सुबह अधिकारी आए थे, उन्होंने पूरी विंग को गिराने के लिए कहा है। स्कूल में कमरों की संख्या कम है। कम से कम 8 कमरे और बने तो कक्षाओं का सही से संचालन हो।

-प्रभुलाल यादव, कार्यवाहक प्रधानाचार्य

भास्कर में खबर छपने के बाद जिले में 22% स्कूल और 62% क्षतिग्रस्त कमरों को लेकर कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव ने शनिवार को अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। इसमें एडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, सीडीईओ, डीईओ, एडीपीसी सहित तकनीकी विभाग के अधिकारी शामिल थे। बैठक में संबंधित विभाग को टेक्निकल अधिकारियों को जांच कर जल्द से जल्द स्कूलों की स्थिति की वास्तविक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीडीईओ जयदीप पुरोहित ने बताया कि टेक्निकल टीम को 3 से 4 दिन में स्कूलों की जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। गिरी लैब की छत।

शेयर करे

More news

Search
×