माल परिवहन से करोड़ों की जीएसटी चोरी करते रहे, बांसवाड़ा-उदयपुर के अफसरों ने नहीं पकड़ा
भाजपा नेता गोविंद सिंह राव और उनके भाई टीकम सिंह राव की उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लोजिस्टिक प्राइवेट कंपनी पर चल रही इनकम टैक़्स की कार्रवाई के मामले में उदयपुर और बांसवाड़ा के इनकम टैक्स, एसजीएसटी और सीजीएसीटी के अफसर भी संदेह के घेरे में हैं।
छापेमारी में मुख्यालय की इनकम टैक्स टीम को पिछले एक सप्ताह में 50 किलो सोना, करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति और नकदी मिल चुकी है लेकिन उदयपुर और बांसवाड़ा के इनकम टैक्स, एसजीएसटी और सीजीएसटी के अफसरों ने इस फर्म पर कभी भी कार्रवाई नहीं की। जानकारों का कहना है कि जबकि यहां के अफसरों को अच्छी तरह पता है कि इस फर्म की ओर से बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी की जाती है।
विशेषकर अलग-अलग शहरों में गुटखा सप्लाई करने में। बांसवाड़ा में एसजीएसटी ने एक कार्रवाई जरूर पिछले चुनाव के दौरान हुई थी लेकिन वह नाम मात्र की थी। इनकम टैक्स विभाग ने पिछले एक सप्ताह में देशभर के 23 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई में बड़ी मात्रा में जीएसटी चोरी पकड़ी है। ट्रकों से माल परिवहन करने में जीएसटी चोरी करके ही बड़ी काली कमाई खड़ी कर दी। यह पैसा उन्होंने अलग-अलग जगह होटल, प्रोपर्टी, सोना खरीदने सहित कई अन्य जगह निवेश कर रखी हैं लेकिन स्थानीय अफसरों ने मिलीभगत के कारण अब तक इस फर्म के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की। यह जानकारी इनकम टैक्स, एसजीएसटी और सीजीएसीटी मुख्यालय के उच्च अधिकारियों तक भी पहुंची है।
अब वे इस बारे में जानकारी जुटा रहे हैं कि स्थानीय कौन-कौन अफसर और कर्मचारी इस कंपनी के नजदीक थे। अब तक जब्त दस्तावेजों के आधार पर इनकम टैक्स विभाग को कंपनी के अलग-अलग शहरों के दफ्तर, घरों से लाल, पाली, काली सहित कई तरह की डायरियां और दस्तावेज मिले हैं। अब इनके परीक्षण के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया है जो इनका गहराई से अध्ययन कर रही हैं। इनसे धीरे-धीरे कई और खुलासे भी होंगे।