@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| जलदाय विभाग के सहायक अभियंता हरिशंकर मीणा और सहयोगी के खिलाफ मारपीट और लज्जाभंग का मुकदमा दर्ज हुआ है। किशोर न्याय बोर्ड सदस्य बीना मेहता ने बताया कि 9 नवंबर को हरिशंकर मीणा के साथ 4 व्यक्ति उनके घर आए। जहां वह अकेली थी। मेहता ने आरोप लगाया कि मीणा और उनके सहयोगियों ने बकाया बिल बताकर उनके कनेक्शन काटने की बात कही, जबकि मेहता के घर कनेक्शन नहीं है। इस पर मीणा और उनके सहयोगियों ने मेहता के साथ धक्का-मुक्की कर उनकी बोरवेल का कनेक्शन काट दिया। मेहता ने आरोप लगाया कि मीणा और उनके सहयोगियों ने उनके कपड़े खींचकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और लज्जा भंग करने की कोशिश की।
यह बात मेहता ने उनके पति को बताई। उनके पति ने मीणा और उनके सहयोगियों को घर में घुसने से रोका था। इस पर उन्होंने खुद के कपड़े फाड़कर मारपीट करना बताया। इधर, सोशल मीडिया पर विकेश मेहता का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे एईएन को पत्नी की लज्जा भंग के केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।