बृहस्पति ग्रह पृथ्वी के सबसे नजदीक और बड़ा दिखा
आज जुपिटर एट अपोजिशन घटना दिखेगी
शनिवार को भी जुपिटर एट अपोजिशन की खगोलीय घटना देखने को मिलेगी। इसमें सूर्य की परिक्रमा करती हुई पृथ्वी इस स्थिति में आ जाएगी कि पृथ्वी के एक ओर सूर्य और दूसरी ओर बृहस्पति ग्रह होगा। यानी सूर्य, पृथ्वी और बृहस्पति एक सीध में होंगे। इस घटना के समय बृहस्पति माइनस 2.8 के मैग्नीट्यूड से चमकेगा। यह मध्यरात्रि में सिर के ठीक उपर होगा और सुबह के बाद अस्पत हो जाएगा।