Home News Business

न्यायिक कर्मचारी 10 को करेंगे लाेक अदालताें का बहिष्कार

Banswara
न्यायिक कर्मचारी 10 को करेंगे लाेक अदालताें का बहिष्कार
@HelloBanswara - Banswara -

अतिरिक्त काम के एवज में मानदेय की मांग


राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण जोशी और प्रांतीय संघ के आह्वान पर बांसवाड़ा न्यायिक कर्मचारी संघ की अाेर से मुख्यालय अाैर तहसील स्तर पर 10 जुलाई काे हाेने वाली लाेक अदालताें का बहिष्कार किया जाएगा। जिला कार्यकारिणी द्वारा बताया गया कि समस्त न्यायिक कर्मचारियों को लोक अदालत के अतिरिक्त कार्य करने के एवज में वर्ष 1991 से 2 दिन के मूल वेतन के बराबर मानदेय दिया जाता लेकिन कुछ समय से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मनमाने आदेशों से उसे बंद कर दिया गया। इससे सभी कर्मचारियों में असंतोष व रोष व्याप्त है। संघ की ओर से मांग की गई कि न्यायिक कर्मचारी मूनसरीम, प्रोटोकॉल ऑफिसर, कार्यकारी सहायक स्टेनो के सभी संवर्ग, ड्राइवर ,चतुर्थ श्रेणी सहित सभी वर्गों को 2 दिन का मानदेय दिया जाए। यदि नहीं दिया जाता है तो 10 जुलाई को होने वाली लोक अदालत का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×