घर में सो रही महिलाओं के जेवर चोरी: पीड़िता ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ कोतवाली में दी रिपोर्ट
कोतवाली थाने में एक महिला ने चोरी की रिपोर्ट दी है। यह चोरी घर में या तिजोरी से नहीं बल्कि घर की महिलाओं के पहने हुए गहनों की है। जिन्हें अज्ञात चोर खुलेआम चुराकर के गया। पीड़िता 20 वर्षीय अंजू जो कि बरोड़ा गांव की रहने वाली है। जिसनें बताया कि 16 फरवरी की रात को वो अपने पिता और मां के साथ घर के बरामदे में सोए हुए थे।
-रात करीब दो बजे अज्ञात बदमाश घर के भीतर घूस आया। इस दौरान गहरी नींद में सोए थे। बदमाश ने मेरे कान में पहने 6 ग्राम गोल्ड के झुमके खींच लिए। जब दर्द के कारण चिल्लाई तो परिजन जाग गए और आरोपी झुमके लेकर फरार हो गया। कान खींचने के कारण खून भी काफी मात्रा में बहा। आरोपी का पीछा भी किया लेकिन वो तेज भाग निकला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।