Home News Business

जेलकर्मियों को भी रोडवेज में अब मिलेगी मुफ्त यात्रा

Banswara
जेलकर्मियों को भी रोडवेज में अब मिलेगी मुफ्त यात्रा
@HelloBanswara - Banswara -

    रोडवेज की बसों में अब पुलिसकर्मियों की तरह ही जेलकर्मियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। महानिदेशालय कारागार की ओर से इसका प्रस्ताव रोडवेज को भेजा गया था, जिस पर सहमति बन गई है। राजस्थान रोडवेज की ओर से जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। दरअसल पुलिसकर्मियों को भी रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिल रही है। इसके बदले पुलिसकर्मियों के वेतन से प्रतिमाह 300 रुपए कटौती हो रही है। यही सुविधा जेलकर्मियों को 200 रुपए अधिक में मिलेगी। इसके अलावा पानी की बोतल भी यात्रियों को निशुल्क मिलेगी। जिसमें रोडवेज की वातानुकूलित एवं सुपर लग्जरी बसों में यात्रियों को 1 जुलाई से पानी की बोतल निशुल्क मिलेगी। रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा ने बताया कि बस में यात्रा के दौरान यात्रियों को 500 एमएल की पानी की बोतल निशुल्क दी जाएगी।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×