धाेखाधड़ी करने वाले दाे आराेपियाें काे जेल

चिड़ियावासा| सदर थाना पुलिस ने जमीन देने अाैर धाेखाधड़ी कर रुपए एंेठने के मामले में सागड़ौद निवासी अजीज मोहम्मद पुत्र फकीर मोहम्मद और शमशेर खां पुत्र वीरनवाब खां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया। सागड़ौद के शंकरपुरा निवासी नटवरलाल पुत्र नाथू बंजारा ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आठ माह पहले अजीज और शमशेर खा ने जमीन देने के नाम पर उससे रुपए ले लिए और न जमीन दी और न ही रजिस्ट्री की। इस पर सब इंस्पेक्टर उमेश जोशी ने जांच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।