Home News Business

जेल प्रहरियों ने किया मैस का बहिष्कार

Banswara
जेल प्रहरियों ने किया मैस का बहिष्कार
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा। वेतन विसंगति के विरोध में मंगलवार काे जेल प्रहरियों ने मैस का बहिष्कार कर विरोध किया। जेल प्रहरियों ने मैस का खाना नहीं खाया, लेकिन कार्य किया। गौरतलब है कि बांसवाड़ा जेल में 13 जेल प्रहरी कार्यरत हैं। प्रदेशभर में लंबे समय से जेल प्रहरी पुलिस के समान वेतनमान देने की मांग करते अा रहे हैं। इसी के तहत मंगलवार काे प्रदेशभर की जेलों में जेल प्रहरियों ने मैस का बहिष्कार किया। जेल प्रहरियों का कहना है कि इससे पहले भी मैस बहिष्कार किया था। जिस पर वेतन विसंगति काे दूर करने का आश्वासन मिला था, लेकिन यह अब भी बरकरार है। बताया जा रहा है कि जेल प्रहरियों का मानना है कि पांचवें वेतन आयोग के समय से वेतन विसंगति चली अा रही है, जिसे दूर किया जाना चाहिए। जेलर मोहनलाल ने बताया कि जिला कारागृह में जेल प्रहरियों ने मंगलवार काे मैस का खाना नहीं खाया।

शेयर करे

More news

Search
×