दुकानों की जांच:शहर में दो दुकानों की जांच कर वसूला 2500 रुपए का जुर्माना
वहीं उज्जवला ट्रेडर्स पर लाइसेंसतो था लेकिन लाइसेंस को डिस्पले नहीं कर रखा था, जिसके चलते 500 रुपए का जुर्माना लगाया। दरअसल खाद्य विभाग के अधिकारी छुट्टी पर होने के चलते अभी तक जिले में किसी अधिकारी को नहीं लगाया गया है। इस दौरान प्रवर्तक निरीक्षक विनोद पाटीदार के साथ अन्य कर्मचारी शामिल रहे।