Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| शिक्षा विभाग की प्रशासनिक बैठक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंभुलाल नायक की अध्यक्षता, जिला शिक्षा अधिकारी मावजी खांट के मुख्य आतिथ्य व अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सुशील कुमार जैन के विशिष्ट आतिथ्य में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के सभागार में हुई। प्रारंभ में मावजी खांट ने बोर्ड परीक्षा परिणाम गुणात्मक उन्नयन, आधार, जनाधार ऑथेंटिकेशन, जर्जर भवन और भवन विहीन विद्यालय की सूचना भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय समय पर खुले व समय पर बंद करने के निर्देश सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को दिए। एडीपीसी सुशील कुमार जैन ने वर्क बुक समय पर विद्यालय में वितरित करने के निर्देश दिए।