निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश

बांसवाड़ा| माही परियोजना और जलसंसाधन विभाग, नहर निर्माण वृत्त के अभियंताओं की गुण नियंत्रण संबंधी कार्यशाला माही परियोजना के कमेटी हॉल में हुई। जिसमें गुण नियंत्रण विभाग के एक्सईएन सुरेंद्र दांतला ने कार्यशाला में सम्मिलित हुए अभियंताओं को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने को प्राथमिकता देने को कहा।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में काम में ली जाने वाली निर्माण सामग्री का हर हाल में गुण नियंत्रण विभाग क प्रयोगशाला में परीक्षण करवाएं। उन्होंने मुख्य अभियंता गुण नियंत्रण एवं सतर्कता जलसंसाधन जयपुर के दिशा निर्देशों की जानकारी कार्यशाला में मौजूद सभी अभियंताओं को दी।
कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य अभियंता जलसंसाधन बांसवाड़ा धीरज जौहरी, एक्सईएन नरेश आमेटा, एक्सईएन राजेंद्र सिंह अखवी, एक्सईएन अपर हाईलेवल कैनाल प्रोजेक्ट जितेंद्र शेखर, एक्सईएन नारायण सिरवी ने क्वालिटी कंट्रोल मेन्युअल, फील्ड में गुण नियंत्रण आदि तकनीकी बिंदुओं पर अपने सुझाव दिए। संचालन एक्सईएन गुण नियंत्रण विभाग सुरेंद्र दांतला ने किया। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने हुई गुण नियंत्रण संबंधी कार्यशाला।