Home News Business

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण:वजवाना पीएचसी को मिला एनक्यूएएस प्रमाण पत्र

Banswara
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण:वजवाना पीएचसी को मिला एनक्यूएएस प्रमाण पत्र
@HelloBanswara - Banswara -

वजवाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एनक्यूएएस प्रमाण पत्र मिल चुका है। केंद्र से आई निरीक्षण टीम ने अस्पताल को निर्धारित मापदंडों में 82.4 प्रतिशत अंक दिए हैं। सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने बताया कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के लिए निरीक्षण की टीम 2 और 3 फरवरी को वजवाना आई थी। विभिन्न तथ्यों पर जांच की गई।

जिसमें सफाई व्यवस्था, आईईसी प्रदर्शनी, लेबर रूम, स्टाफ व्यवहार, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, लैब, ओपीडी सहित विभिन्न पहलुओं पर जांच की जाती है। इसके तहत 82.4 प्रतिशत अंक दिए हैं। डॉ. ताबियार ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से अपर सचिव एवं मिशन निदेशक रोली सिंह ने पत्र भेजकर बधाई दी है।

डॉ. ताबियार ने बताया कि अब तक जिले में सल्लोपाट पीएचसी, बस्सी आड़ा पीएचसी, सेनावासा पीएचसी को यह प्रमाण पत्र मिल चुका है। अब स्वास्थ्य केंद्र काे स्वास्थ्य मंत्रालय भी तीन साल तक हर वर्ष तीन-तीन लाख रुपए का सहयोग करेगा। इससे अस्पताल को और बेहतर किया जा सकेगा।

शेयर करे

More news

Search
×