बरसात से पूर्व सफ़ाई अभियान का निरीक्षण
नगर परिषद के निर्देशानुसार शहर में बरसात से पूर्व नालों कि सफ़ाई का अभियान शुरू किया गया है इसी क्रम में वार्ड 57 कि पार्षद श्रीमती हेतल गरासिया ने अपने क्षेत्र के दौरे पर रही और सफ़ाई अभियान का निरीक्षण कर मौक़े पर नगर परिषद के इंस्पेक्टर कुलदीप निनामा कि मौजूदगी में पार्षद द्वारा सफ़ाई कर्मियों को मास्क वितरित किए गए गरासिया ने कहा सफ़ाई कर्मी भी कोरोना वारियर हैं इनको मास्क देना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
पार्षद गरासिया ने रजा नगर ऋषि कुंज और गरीब नवाज़ कोलोनि में बंद स्ट्रीट लाइटों को चालु करने सम्बंधित कर्मचारी को निर्देश दिए और कहा कि जहाँ लाइटें नहीं है वहाँ भी शीघ्र लाइटें लागाई जावें उन्होंने कहा कि सी आई डी आफिस के पीछे 4 नये पोल सेंकशन कर लगवा दिए है लाईटें भी शीघ्र लगवा दी जाएँगी गरासिया ने आमजन से मुलाक़ात कर बंद पड़े राशन कार्ड सम्बंधी चर्चा कि ।
इस मौक़े पर मोहम्मद साजिद नायक नगर परिषद निगरानी समिति के सदस्य आशीष टेलर काजल खराडी हकीम शाह जावेद खन्नू बब्बन टेलर मक़बूल खान सहित वार्डवासी मौजूद रहे ।