सरकार की घोषणाओं से कराया अवगत:उदयपुर सांसद बन्नालाल ने कहा- रेल के लिए 9 हजार करोड़ का बजट, इसमें बांसवाड़ा डूंगरपुर भी शामिल

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत बांसवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस क्षेत्र में कट्टरपंथी ताकतें पनप रहीं हैं। लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। ऐसी ताकतों को पहचानें। ऐसे लोग गुजरात हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर हैं। कांकरा डूंगरी की घटना में इनकी संलिप्तता थी। हमने कांकरा डूंगरी की एफआईआर को लेकर सीएम से भी बात कर बताया कि इस पर अलग से काम करने की जरूरत है।
रावत ने केंद्रीय व राज्य बजट की तारीफ कर कहा कि डबल इंजन की सरकार ने समुचित विकास का ध्यान रखा है। रेल बजट में 9000 करोड़ की योजना की घोषणा की गई है, जिनमें उन योजनाओं को शामिल किया है, जो एक बार शुरू होकर बंद हो गई। इसमें बांसवाड़ा डूंगरपुर रेल योजना के साथ कुल 82 योजनाओं को शामिल किया है।
एक सवाल के जवाब में रावत ने कहा कि पहले बीटीपी थी अब दूसरी आ गई, जो कि यहां के युवाओं के मानस पटल की चोरी कर रही है। यहां का युवा भोला-भाला है, पर उसके साथ धोखा हो रहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि डोटासरा सब जानते हैं। असंसदीय शब्दों का उपयोग भी जानबूझ कर किया जा रहा है।
संभागीय आयुक्त और आईजी कुछ नहीं करते
जब रावत से पूछा गया कि संभागीय दर्जा वापस लेते समय कहा था कि बांसवाड़ा का विकास किया जाएगा। पर बजट में कुछ खास नहीं दिया। इस पर रावत ने कहा कि आईजी और डीसी केवल जांच करते हैं और कुछ नहीं करते। उनका विकास से कोई लेना देना नहीं है।
