बांसवाड़ा में बनेगा औद्योगिक पार्क:पैड सैंपलिंग के लिए लैब बनेगी, पर्यटन क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा नहीं
बांसवाड़ा जिले के लिए भजनलाल सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा की है। साथ ही पैड सैंपलिंग के लिए लैब बनाने की घोषणा की है। हालांकि सीएम से बांसवाड़ा को पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी घोषणा की उम्मीद थी, लेकिन इस क्षेत्र में विशेष घोषणा नहीं की गई।
बांसवाड़ा में औद्योगिक क्षेत्र बनने के बाद औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को मिलेगा 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर
सीएम ने राशन का गेहूं पाने वाले परिवारों को भी 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा- हम 450 रुपए में गैस सिलेंडर पाने वालों का दायरा बढ़ा रहे हैं। पहले उज्जवला योजना और बीपीएल परिवारों को ही 450 रुपए में सिलेंडर मिलता था। अब राशन का गेहूं लेने वाले परिवारों तक इस योजना को पहुंचाएंगे।
40 फीसदी अंक वाले दे सकेंगे कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
सीएम ने कहा- अब 40 फीसदी अंक लाने वाले भी सरकारी सेवाओं के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेस टेस्ट दे सकेंगे। प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती भी होगी। सीएम ने कहा कि लंबे समय से अटकी हुई यह भर्ती सरकार नए नियमों के साथ फिर से शुरू करेगी।
10 जुलाई को बजट में बांसवाड़ा के लिए की गई थी ये घोषणाएं...
पेयजल व सिंचाई परियोजना : जयसमंद बांध में लाया जाएगा पानी
- परियोजना के मुताबिक माही बेसिन की झाखम नदी और बांध के अधिशेष जल को फीडर नहर के माध्यम से जयसमंद बांध में लाकर चित्तौड़ और भीलवाड़ा के बांधों को भरने का काम किया जाएगा।
- इससे उदयपुर, चित्तौड़ भीलवाड़ा में पेयजल के अलावा 70हजार हेक्टर क्षेत्र सिंचित होगा।
- माही और सोम नदी में मानसून में पानी को जयसमंद सहित अन्य बांध भरते हुए जवाई बांध तक पहुंचाया जाना प्रस्तावित है।
- उदयपुर, सिरोही, पाली और जोधपुर में पेयजल के अलावा 16 हजार हेक्टर क्षेत्र सिंचित होगा।
- परतापुर के सतोरी नदी पर रपट के लिए 4 करोड़ का बजट दिया गया है।
सड़क : ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे होगा 358 किमी लंबा
- अजमेर-बांसवाड़ा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की सौगात मिली है। जिसकी लंबाई 358 किमी होगी। 30 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाई जाएगी।
- मोरडी ईसरवाला से गोपी नाथ का गढ़ा तक स्टेट हाईवे 32 करोड़ में बनाया जाएगा।
- सरेड़ी मोड़ से आड़ा तक 20 करोड़ में सड़क निर्माण होगा।
पर्यटन : रोप-वे, ईको टूरिज्म की सौगात
- समाई माता पहाड़ी पर रोप-वे बनाने का ऐलान भी किया गया है।
- बजट में बांसवाड़ा के टूरिस्ट प्लेस पर ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा।
महिला सम्मान : बायो टॉयलेट बनेंगे
नगरीय निकाय क्षेत्र के बाजर और पब्लिक प्लेस में महिलाओं के लिए बायो टॉयलेट बनाने का ऐलान किया गया।
ऊर्जा
- गढ़ी विधानसभा के वजाखरा गांव में 220 केवी का जीएसएस बनाया जाएगा।
स्वास्थ्य
- स्वास्थ्य क्षेत्र में परतापुर और आनंदपुरी में सीएचसी को उप जिला अस्पताल का दर्जा दिया गया है।
- कुशलगढ़ उप जिला अस्पताल के भवन निर्माण के लिए भी बजट अलॉट किया गया है।