जांच करने गई महिला हेड कांस्टेबल से अभद्रता :अंजुमन सदर बोले : आरोप गलत, गलतफहमी हुई होगी

महिला थाने की हैड कांस्टेबल से अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब उर्फ विक्की ने बदतमीजी की और उसे धमकाया। पति-पत्नी के बीच विवाद काे लेकर एक परिवाद की जांच के लिए महिला हैड कांस्टेबल नाजुक आराेपी पति के घर गई थी। वह बात कर ही रही थी कि इसी दाैरान वह पहुंचे अंजुमन सदर शोएब उर्फ विक्की ने हैड कांस्टेबल काे धमकाया और कहा कि मुझे पूछे बिना यहां कैसे आए? मैं यहां का सदर हूं। एसपी साहब से बात करुंगा। महिला हैड कांस्टेबल नाजुक ने कहा कि मैं यहां जांच के लिए आई हूं, आप मुझे कहने वाले हाेते काैन हाे ? इस पर सदर ने कहा कि मैं इन लाेगाें काे थाने में नहीं आने दूंगा। आप परिवादियां काे भगा दाे, यहां ताे मैं कहूंगा वहीं हाेगा। यह पूरा मामला शनिवार का है। आराेपी पति के घर सदर द्वारा किए गए बर्ताव और धमकी काे हैड कांस्टेबल ने रोजनामचे में भी दर्ज किया है। यह इस्तगासा साेमवार काे अदालत में पेश किया जाएगा। अंजुमन सदर पर आरोप है कि वह इस मामले में पहले भी पीड़िता को धमका चुका है। इधर, हैड कांस्टेबल ने राजकार्य में बाधा की शिकायत दी है। जिसमें सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

पुलिस ने बताया कि गोरख इमली हाल पिता के घर नबीपुरा निवासी तबस्सुम पत्नी शाहिद अहमद की ओर से बांसवाड़ा SP को शिकायत पेश की थी। तबस्सुम ने पति शाहिद खान, सास मेहरुन्निसा, जेठ जाहिद अहमद, देवर कादिर सहित 7 जनों के खिलाफ दी रिपोर्ट में बताया था कि उसके ससुराल वालों ने उसका स्त्रीधन छीनकर उसे घर से निकाल दिया है। वह दो साल से उसके पिता के घर है। इस अवधि में उसका पति कुवैत था, जो 29 मार्च को लौटा है। इस शिकायत पर बांसवाड़ा SP राजेश कुमार मीणा ने जांच के आदेश दिए थे।

हेड कांस्टेबल पहुंची आरोपी के घर
थाना पुलिस ने पीड़िता के पति को थाने बुलाया था। जेठ जाहिद थाने आया और भाई शाहिद के बीमार होने की जानकारी दी। चार दिन बाद पीड़िता के फिर थाने आने पर HC नाजुक आरोपी पति के साथ ससुराल वालों को थाने में बुलाने के लिए पहुंची। HC ने पीड़िता के पीहर पक्ष के साथ ससुराल पक्ष के लोगों को आपस में बैठकर सुलह का रास्ता निकालने की नसीहत दी।
प्रत्यक्षदर्शियों और ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार HC नाजुक की आरोपी परिवार से बातचीत के दौरान जेठ जाहिद वहां पहुंचा, जिसके साथ अंजुमन सदर शोयब खान भी था। आते ही सदर ने महिला हेड कांस्टेबल से परिचय मांगा। बाद में उलझने लगा। खुद को सदर बताते हुए धौंस जमाई। आरोपी परिवार को थाने जाने से रोका। यह तक बोला कि मैं सदर हूं और यहां के फैसले मैं करूंगा।
पीड़िता बोली मुझे भी धमकाया
इधर, मामले में तबस्सुम ने बताया कि वह सामाजिक मामले में न्याय मांगने के लिए सदर शोयब खान के पास गई थी। पहले तो उसने मामले में इंसाफ दिलाने की बात कही, लेकिन बाद में पति के लौटने पर समझौता कराने से मना कर दिया। उल्टा उस पीड़िता को ही धमकाने लगा।
मैंने कहा था-कल मैं खुद थाने लेकर आऊंगा
मेरे खिलाफ गलत रिपोर्ट दी गई है। महिला हैड कांस्टेबल जिस घर में गई थी वाे पिता के मित्र का घर है, जहां उनके बेटे की बहू काे लेकर दाे सालाें से विवाद है। इस विवाद में दाे बार अंकल-आंटी की तबीयत खराब हाे चुकी है। महिला हैड कांस्टेबल थाने में बुलाने आई थी ताे मैंने यही कहा कि अभी इन्हें थाने में मत ले जाओ, मैं उन्हें कल थाने में लेकर आ जाऊंगा। पता नहीं उन्हें मेरी काैनसी बात बुरी लगी। - शोएब खान, सदर, अंजुमन इस्लामिया
रिपाेर्ट मिली है, जांच सीआई करेंगे - डीएसपी हैड कांस्टेबल परिवाद की जांच के लिए एक पक्ष काे थाने में बुलाने गई थी। जहां उसके साथ सदर ने कुछ मिस बिहेव किया है। रोजनामचे में रिपोर्ट दर्ज की है। इसकी जांच सीआई रतनसिंह काे दी है। ऐसा काेई मामला है ताे सदर के खिलाफ राजकार्य में बाधा के तहत कार्रवाई हाेगी। वहीं पीड़ित महिला के ससुराल पक्ष काे भी पाबंद किया है। -सूर्यवीर सिंह, डीएसपी बांसवाड़ा
हैड कांस्टेबल को एसपी ने दिए थे जांच के आदेश
पीड़ित महिला की ओर से पारिवारिक विवाद काे लेकर एसपी काे परिवाद पेश किया था। इसके बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए थे। आराेपी पति के घर सदर शोएब द्वारा किए बर्ताव और धमकी काे हैड कांस्टेबल ने रोजनामचे में भी दर्ज किया है। यह इस्तगासा साेमवार काे अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार गोरख इमली हाल पिता के घर नबीपुरा निवासी तबस्सुम पत्नी शाहिद अहमद की ओर से उसके पति शाहिद खान, सास मेहरुन्निसा, जेठ जाहिद अहमद, देवर कादिर सहित 7 जनों के खिलाफ दी रिपोर्ट दी थी कि ससुराल वालों ने उसका स्त्रीधन छीनकर घर से निकाल दिया है। वह दो साल से उसके पिता के घर है।