Home News Business

बांसवाड़ा में इनकम टैक्स की रेड: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव के ऑफिस पहुंची टीम, कार्रवाई जारी

Banswara
बांसवाड़ा में इनकम टैक्स की रेड: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव के ऑफिस पहुंची टीम, कार्रवाई जारी
@HelloBanswara - Banswara -
कमर्शियल कॉलोनी स्थित गोल्डन ट्रांसपोर्ट के ऑफिस के बाहर विभागीय अधिकारियों के वाहन।

बांसवाड़ा में इनकम टैक्स विभाग के जयपुर की टीम ने रेड डाली। रेड की कार्रवाई भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव के शहर की कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित ट्रांसपोर्ट ऑफिस में की जा रही है। जैसे ही सुबह अधिकारियों सहित टीम की गाड़ियां ऑफिस के बाहर पहुंची लोगों की भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई प्रदेश में करीब 23 जगहों पर की जा रही है। गोविंद सिंह राव का ट्रांसपोर्ट मुख्य व्यवसाय है जो प्रदेश सहित अन्य राज्यों में फैला हुआ है। इसके अलावा उदयपुर में भी राव के भाइयों का बड़ा ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। इधर, अधिकारी इस मामले में कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार उदयपुर की ट्रांसपोर्ट कंपनी के 23 ठिकानों पर छापेमारी जारी है। उदयपुर गोल्डन ट्रांस्पोर्ट एंड लॉजिस्टिक के ठिकानों पर भी सर्च किया जा रहा है। जिसके मुख्य मालिक टीकम सिंह राव है। सूत्रों के अनुसार मामला वस्तुओं के अवैध परिवहन से जुड़ा है। सर्च टीम 3 राज्यों में छापेमारी की जिसमें गुजरात में 2, मुंबई में एक, बांसवाड़ा में 3, जयपुर में एक, उदयपुर में 16 ठिकानों पर टीम जांच कर रही हैं।

शेयर करे

More news

Search
×