बारिश में रोडवेज में पानी टपका सवारियों ने खड़े होकर किया सफर
गनोड़ा| रतलाम से सागवाड़ा चलने वाली बांसवाड़ा डिपो की रोडवेज की खटारा बस में सफर करना जोखिम भरा साबित हो रहा है। शनिवार को बस में बांसवाड़ा, पालोदा परतापुर, सागवाड़ा की सवारी बैठी थी। रात को मूसलाधार बारिश होने पर बस की छत टपकने लगी। ऐसे में सवारियां बारिश से बचने के लिए सीट पर खड़ी हो गई।
खिड़कियां भी टूटी थी, जिस वजह से बारिश का पानी बस में आ रहा था। तेज बारिश में सवारियां अपने को बचाती नजर आई। बस में कुछ महिलाएं व बच्चे थे। बस की सीटों पर पानी टपक रहा था तो सवारियां पूरे रास्ते खड़े खड़े ही सफर किया। बस में पालोदा के कमलेश मना भाई, महेश गामोट आदि ने खटारा रोडवेज बस के संचालन को लेकर आक्रोश जताया।