Home News Business

हाउसिंग बोर्ड में महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में, परिजनों ने कोतवाली में जाकर वापस ली शिकायत, कहा- नहीं थे पुलिसवाले

Banswara
हाउसिंग बोर्ड में महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में, परिजनों ने कोतवाली में जाकर वापस ली शिकायत, कहा- नहीं थे पुलिसवाले
@HelloBanswara - Banswara -

पूर्व राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने शहर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पुलिसकर्मियों द्वारा अपने पति के साथ ससुर को टिफिन देने जा रही महिला से छेड़छाड़ और उसके पति के साथ मारपीट की कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सेवा और सुरक्षा के लिए हैं, ऐसे में यदि पुलिसकर्मी ही छेड़छाड़ और आम लोगों से मारपीट करने लगे, तब जनता न्याय के लिए कहां गुहार लगाएगी। उन्होंने पिछले दिनों सिटी कोतवाली में अपनी फरियाद लेकर गए उपला भोईवाड़ा के युवक व उसके परिजनों के साथ कोतवाली में हुई मारपीट के आरोपी पुलिसकर्मियों पर अभी तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर रोष जताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से संज्ञान लेते हुए इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच करके कठोर कार्रवाई की मांग की। इधर, कोतवाल मोतीराम सारण ने बताया कि साेमवार काे पीड़िता के परिजन कोतवाली अाए थे, जिस पर उन्हें हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के जवानों से भी रुबरु कराया गया। परिजनों ने इस दाैरान बताया कि रात काे सिविल ड्रेस में उनकी बाइक ले गया था। पीछा करने पर वह बाइक हाउसिंग बोर्ड चौकी के सामने छाेड़कर चला गया था। इस पर संदेह था कि इसमें हाे सकता है कि काेई पुलिसकर्मी था। घटना काे लेकर अाक्राेश की वजह से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दी थी।

शेयर करे

More news

Search
×