Home News Business

बीएड-डीएलएड विवाद में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीडी बीएड का भी राेका परिणाम

Banswara
बीएड-डीएलएड विवाद में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीडी बीएड का भी राेका परिणाम
@HelloBanswara - Banswara -

रीट 2021 में लेवल 1 के लिए पात्रता काे लेकर बीएसटीसी अाैर बीएड-डीएलएड अभ्यर्थियों के बीच विवाद काेर्ट में चल रहा है, इस कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने लेवल 1 में आवेदन करने वाले बीएड-डीएलएड अभ्यर्थियों का परिणाम राेक रखा है। लेकिन इस विवाद के बीच कुछ अभ्यर्थी एेसे हैं जाे लेवल 1 में पात्र हाेने के बाद भी उनके परिणाम जारी नहीं किए गए हैं। दरअसल यह मामला सीडी.बीएड यानि बाल विकास बीएड की डिग्रीधारी अभ्यर्थियों का है। प्रदेश में करीब 400 अभ्यर्थियों के पास डिग्री है, लेकिन लेवल-1 के विवाद के कारण इनका भी परिणाम राेक दिया है। इसे लेकर जिले की प्रार्थी प्रिया पुत्री लालसिंह चाैहान ने सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड काे भी पत्र लिखकर अभ्यर्थियों के परिणाम जल्द जारी करने की मांग की है। प्रिया ने बताया कि उसने लेवल-1 के लिए रीट में आवेदन किया था। जिसमें प्रशैक्षिक योग्यता बीएसटीसी के बराबर है। 2015-17 में उसने बाल विकास बीएड उत्तीर्ण किया था जाे एनसीटीई से मान्यता प्राप्त है। 2 नवंबर काे जब परिणाम जारी किया ताे उसमें परिणाम नहीं अाया, जिस पर बोर्ड से ईमेल से संपर्क किया ताे अाॅटाे रिप्लाई में यह जवाब अाया कि रीट लेवल-1 में बीएड अाैर डीएलएड योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम काेर्ट में दायर याचिका के अधीन है। प्रिया ने बताया कि बाल विकास बीएड बीएसटीसी के समकक्ष है अाैर पूर्व में इस डिग्री के अभ्यर्थियों काे लेवल-1 में नियुक्तियां दी है। बाल विकास बीएड सर्वोच्च न्यायालय में सिविल अपील 8653-8659/2003 के निर्णय अनुसार लेवल-1 की योग्यता रखती है।

शेयर करे

More news

Search
×