गढ़ी थाना क्षेत्र में युवती से ज्यादती:लड़की को घर से लेकर गए नाबालिग; केस दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

गढ़ी थाना क्षेत्र में युवती से ज्यादती का मामला सामने आया है। थानाधिकारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ऐसा घटनाक्रम हुआ है और लड़की मौके पर है। ऐसे में तत्काल टीम मौके पर भेजी। जहां लड़की मौजूद थी। इस घटनाक्रम में तीन नाबालिग शामिल थे जिसमें एक नाबालिग तो बाइक से रास्ते में ही उतर गया, एक ने ज्यादती और दूसरे ने छेड़छाड़ की। मौके पर पुलिस को नाबालिग नहीं मिले। पुलिस ने पहले तो लड़की को परिजनों को सुपुर्द किया। फिर बुधवार को दिन में परिजन के साथ लड़की ने थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
थानाधिकारी ने बताया कि मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिगों की तलाश शुरू कर दी है, जल्द ही उन्हें डिटेन कर लिया जाएगा। सीआई ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है जहां तीनों नाबालिग लड़की के घर गए थे और वहां उसे बुलाकर अपने साथ के गए। एक लड़का पहले ही बाइक से उतर गया। लड़की 10 दिन पहले ही 18 साल की हुई है। इस पूरे मामले की जांच डीएसपी गढ़ी द्वारा की जा रही है।
