Home News Business

सूखे क्षेत्रों मंे टैंकर से पानी सप्लाई व खराब हैंडपंपों को ठीक कराने के लिए आज पंचायत स्तर पर होंगी बैठकें

Banswara
सूखे क्षेत्रों मंे टैंकर से पानी सप्लाई व खराब हैंडपंपों को ठीक कराने के लिए आज पंचायत स्तर पर होंगी बैठकें
@HelloBanswara - Banswara -

गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही जिले के नॉन कमांड क्षेत्रों के कई गांवों में पीने के पानी संकट खड़ा हो जाता है। इसे देखते हुए अब प्रशासन ने ऐसे क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की सप्लाई करने, खराब हैंडपंपों को ठीक करवाने और निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए कार्य योजना बनाई है।

कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव के निर्देश पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने इसकी तैयारी को लेकर पंचायत व ब्लॉक स्तर पर विशेष बैठकें करने का एजेंडा प्रस्तुत किया। पीएचईडी वृत-बांसवाड़ा के अधीक्षण अभियंता जालेन्द्र कुमार चारण ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत में संभावित पेयजल समस्याग्रस्त गांवों, ढाणियों, बस्तियों का चिह्निकरण कर पंचायतवार सूची बनाने, ऐसे क्षेत्रों में टेंकरों से पीने के पानी की सप्लाई की अनुमानित सूची तैयार करने, ग्राम पंचायत क्षेत्र में खराब हैंडपंपों की सूची मय स्थान बनाने, ग्राम पंचायत में सूखे एवं नकारा हैंडपंपों की सूची मय स्थान बनाने और एजेंडा अनुसार पेयजल व्यवस्था के कुशल प्रबंधन के लिए सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। पंचायत स्तर पर यह बैठक 5 मार्च को ग्राम पंचायत भवन में आयोजित की जाएगी। इसमें सरपंच, प्रशासक, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्मिक, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी तथा स्थानीय एनजीओ के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसी प्रकार ब्लॉक स्तरीय बैठकों के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर हुई बैठक की एक चाही सूचना का संकलन, चर्चा तथा प्रभावी कार्यवाही के लिए प्रेषण, संभावित समस्याग्रस्त क्षेत्रों का चयन कर आगामी दिनों में दौरे तय करने, विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर बकाया कनेक्शन जारी करवाने तथा जलदाय विभाग की योजनाओं पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, खराब हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य मार्च से पूर्ण करवाने के कार्य करवाए जाएंगे। यह बैठक 10 मार्च को उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में होगी। इसमें संबंधित तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और डिस्कॉम के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×