चिरंजीवी शिविर में उपसरपंच ने डॉक्टर के साथ की अभद्रता

गनोड़ा| लोहारिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर 2 बजे तक तो शिविर में आए लोगों को चिकित्सकों एवं स्टाफ कर्मियों के द्वारा अच्छे तरीके से देखने का काम चल रहा था। लेकिन तकरीबन 2.30 बजे शिविर में लोहारिया सरपंच रीना रेटूआ एवं उपसरपंच गेंदालाल जैन पहुंचे तथा शिविर में उन्हें नहीं बुलाने एवं शिविर के बारे में उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं देने को लेकर बीसीएमओ दीपिका रोत, चिकित्सक चेतन दर्जी एवं गणेश नेहरा से सवाल जवाब करने लगे। शिविर के दौरान उपसरपंच गेंदालाल जैन ने शिविर में मौजूद खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपिका रोत तथा चिकित्सक चेतन दर्जी व गणेश नेहरा से सवाल जवाब किया कि उन्हें शिविर के बारे में क्यों नहीं बताया गया तथा शिविर में क्या काम होने हैं इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को क्यों नहीं दी गई। इस संबंध में लोहारिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक चेतन दर्जी ने कहा कि शिविर को लेकर पीएचसी के पूरे स्टाफ तथा सेक्टर की एएनएम आशा सहयोगी आदि के द्वारा घर-घर जाकर ग्रामीणों को शिविर का लाभ लेने तथा अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आने के लिए कहा गया था। इसके अलावा सरपंच रीना रेटूआ को प्रसाविका रेखा के द्वारा भी 3 दिन पहले ही शिविर के बारे में जानकारी दे दी थी। लेकिन फिर भी सरपंच एवं उपसरपंच के द्वारा शिविर में आकर उनके साथ जानकारी नहीं देने को लेकर बहस की गई।