Home News Business

बांसवाड़ा में स्टेडियम के चारों तरफ बनी अवैध सब्जी मंडी:सभापति बोले- पेड पार्किंग होते ही करेंगे हटाने की कार्रवाई

Banswara
बांसवाड़ा में स्टेडियम के चारों तरफ बनी अवैध सब्जी मंडी:सभापति बोले- पेड पार्किंग होते ही करेंगे हटाने की कार्रवाई
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के कुशलबाग मैदान में स्टेडियम बनाने के साथ ही यहां इसके नीचे पार्किंग बनाई गई थी। लेकिन पार्किंग के स्थान पर फिलहाल यहां सब्जी की दुकानें संचालित की जा रही हैं। शहर के बीचों-बीच कुशलबाग मैदान को स्टेडियम का रूप देने के लिए काफी प्रयास के बाद प्लान स्वीकृत हुआ। इसके बाद निर्माण किया गया।

राज्य सरकार को भी यही लिखकर दिया गया कि स्टेडियम के बनाने के बाद सीढ़ियों के नीचे बची जगह पर वाहन पार्क किए जाएंगे। इससे बाजार में आने वालों को परेशानियों को सामना नहीं करना पड़ेगा।

लेकिन वर्तमान में इसके उलट हो रहा है। वाहनों को गलत तरीके से पार्क किया जा रहा है। सीढ़ियों के नीचे एक ओर फलों की लारियां लगाई गई हैं तो दूसरी ओर सब्जी विक्रेता बैठे हैं।

गांधी मूर्ति पर फिर लगी सब्जी मंडी
शहर में दो स्थान सब्जी विक्रेताओं के लिए चिन्हित कर दिए गए हैं। बावजूद इसके गांधी मूर्ति क्षेत्र में फिर से सब्जी विक्रेताओं ने डेरा जमा लिया। यहां से हर समय नगर परिषद के अधिकारी- कर्मचारी निकलते हैं, फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही है।

सभापति बोले- पेड पार्किंग होते ही हटा देंगे
बांसवाड़ा नगर परिषद के सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी के अनुसार- मैदान की सीढ़ियों के नीचे पार्किंग के लिए ही स्थान है। संभागीय आयुक्त के निर्देश पर अस्थाई रूप से फल-सब्जी वाले बैठ रहे हैं। जिस दिन कोई पेड पार्किंग लेगा, उसी दिन जगह को खाली कर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×