बांसवाड़ा में मध्यप्रदेश निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब जब्त:बोलेरो में गुजरात लेकर जा रहा था ड्राइवर, नाकाबंदी देख गाड़ी छोड़कर फरार हुआ

बांसवाड़ा जिले में शराब तस्करी के अब मामले धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगे हैं। जहां मध्य प्रदेश और हरियाणा से आने वाली शराब बांसवाड़ा के रास्ते से गुजरात भेजी जा रही है। ताजा मामला रविवार रात को सामने आया। इसमें पाटन थाना पुलिस ने नाकेबंदी में मध्यप्रदेश निर्मित 1 लाख रुपए की 35 पेटी अवैध शराब जब्त की है। साथ ही वाहन भी जब्त किया है।
थानाधिकारी हिम्मत बुनकर ने बताया- वाहन स्वामी राजेश पुत्र भैराजी अहारी निवासी बरवाला राजिया थाना आम्बापुरा को नामजद किया गया। एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देश पर शाम को और रात को नियमित गश्त और नाकेबंदी की जा रही है। रविवार को भी नाकेबंदी की जा रही थी। तभी गश्त कर रहे जाप्ते ने बडी सरवा गांव से बाहर मध्यप्रदेश जाने वाले वाहनों की नाकेबंदी की।
वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बोलेरा गाड़ी आई। उसे इशारा कर रुकने को कहा गया। लेकिन चालक पहले दूर रुका और बाद में तेज रफ्तार से गाड़ी भगाकर आगे ले गया। पुलिस जाप्ते ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गाड़ी जिसका रजि.न. जी जे 17 सी ए 8409 को चेक करने पर उसमें मध्यप्रदेश निर्मित अंगेजी शराब/ बियर बरामद की गई। इनमें व्हिस्की के 3 कार्टन और बीयर के 24 कार्टन, देशी मदिरा प्लेन के 6 कार्टन कुल 33 कार्टन शराब / बियर भरी थी। जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 1 लाख रुपए है। शराब तस्करी करने वाले जीप मालिक राजेश अहारी और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
