आईजी ने सिंगल ट्रांसफर किया:विवादों में घिरे सदर सीआई तेज सिंह का डूंगरपुर तबादला, 2 मामलों में जांच जारी
एएसआई-सिपाही के आरोपों से खुली थी शिकार की बात
22 मार्च काे मामले की शुरुआत हुई, इसका एक वीडियाे भी वायरल हुआ। जिसमें खुशपाल सदर थाने में सीआई तेज सिंह के सामने एएसआई निर्भय सिंह के साथ गाली गलाैज कर रहा था। इसके बावजूद उसका मेडिकल नहीं हुआ। डीएसपी सूर्यवीर सिंह की रिपोर्ट पर खुशपाल काे निलंबित कर दिया गया। 29 मार्च काे खुशपाल हाउसिंग बोर्ड स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया और शराब के नशे में डीएसपी को अपशब्द करने लगा। खुशपाल के भाइयों ने भी डीएसपी पर आराेप लगाए। इधर, एएसआई निर्भय सिंह ने भास्कर से कहा कि सीआई तेज सिंह खुद सिपाही खुशपाल को शिकार पर ले जाते थे और इसके लिए थाने की गाड़ी काम में लेते थे।
डीएसपी घाटोल कर रहे जांच
सीआई तेज सिंह के खिलाफ डीएसपी घाटोल जांच कर रहे हैं। सीआई का डूंगरपुर तबादला होने की सूरत में एसपी जांच रिपोर्ट आईजी को भेजेंगे। ऐसे में अगर सीआई दोषी पाए जाते हैं तो विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।
रेंज मुख्यालय के आदेशों के मुताबिक सीआई का ट्रांसफर डूंगरपुर हाे चुका है। अनुशासनहीनता के मामले में डीएसपी घाटोल जांच कर रहे हैं। - अभिजीत सिंह, एसपी