Home News Business

बिना टिकट यात्रा तो कंडक्टर पर कार्रवाई, रोडवेज की सख्ती « एमडी ने उड़नदस्तों की बिगड़ी कार्यप्रणाली में सुधारने के लिए दिए आदेश

Banswara
बिना टिकट यात्रा तो कंडक्टर पर कार्रवाई, रोडवेज की सख्ती « एमडी ने उड़नदस्तों की बिगड़ी कार्यप्रणाली में सुधारने के लिए दिए आदेश
@HelloBanswara - Banswara -

रोडवेज में चैकिंग सिस्टम को मजबूत बनाया गया है। बस में बिना टिकट यात्रा करवाते समय पकड़े गए कंडेक्टर के खिलाफ कार्रवाई अब मौके पर ही यात्रियों के समक्ष की जाएगी। रोडवेज बसों की चैकिंग के दौरान अक्सर कई यात्री बिना टिकट मिलते हैं। परिचालक यात्रियों को टिकट नहीं देते और पैसा जेब में डाल लेते हैं। निरीक्षण दल परिचालक को तलब कर लेता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उड़नदस्तों की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए राज्य के सभी डिपो के चीफ मैनेजरों को राजस्व में हानि देने वाले परिचालकों के वाहनों के विशेष निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जैसे ही किसी बस को निरीक्षक दल चैक करेगा, तो कार्रवाई भी यात्रियों के सामने ही की जाएगी। वाहन में बिना टिकट यात्री पाए जाने पर यात्री को चालक परिचालक से रूबरू करवाया जाएगा। नियमानुसार राशि वसूली जाएगी।

प्रदेश के अन्य सभी आजार और लंबी
दूरी के वाहनों का भी निरीक्षण निगम के आला अधिकारियों का मानना है कि इस प्रक्रिया से बसों के परिचालन यात्रियों की सुरक्षा जब राजस्त में वृद्धि होगी। इस संबंध में प्रबंध निदेशक ने आदेश जारी करके सभी डिपो प्रबंधकों व प्रबंधक यातायात को सख्त निर्देश दिए हैं। डिपो प्रबंधक अब मुख्य मार्गों के अलाबा अन्य आंतरिक मार्गों पर संचालित वाहनों का भी निरीक्षण करेंगे। बांसवाड़ा डीपो के ुच्य प्रबंधक ताराचंद आजाद ने बताया कि स्वयं के आगार के वाहनों के साथ अन्य आगार के वाहनों व पक के वाहनों का भी निरीक्षण किया जाएगा। कई बार बसों के निरीक्षण के दौरान चालक-परिचालक उड़नदस्तें के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। ऐसे कार्मिकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×