समस्या का समाधान नहीं हुआ तो तांबेसरा रोड जाम करेंगे

जुआ खेलते 4 गिरफ्तार, 13 हजार रुपए नकद जब्त राजतालाब थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 हजार रुपए नकद व जुआ सामग्री भी जब्त की है। थानाधिकारी रामरूप मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दाहोद रोड पर कृषि मंडी के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर मंगलवार को मय जाप्ता दबिश देकर मौके से काइद मोहम्मद (36) पुत्र मुस्ताक मोहम्मद निवासी नबीपुरा, अब्दुल जावेद (37) पुत्र अब्दुल रसीक निवासी मुस्लिम कॉलोनी, अजीम खान (58) पुत्र फकीर खान निवासी सागड़ोद व विठला यादव (58) पुत्र रुपाजी यादव निवासी पुराना यादव मोहल्ला को गिरफ्तार किया।
