Home News Business

कलेक्टर की ठेकेदार दो टूक-एमजी अस्पताल में सफाई व्यवस्था नहीं सुधारी तो पैनल्टी लगेगी

Banswara
कलेक्टर की ठेकेदार दो टूक-एमजी अस्पताल में सफाई व्यवस्था नहीं सुधारी तो पैनल्टी लगेगी
@HelloBanswara - Banswara -

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने चिकित्सा विभाग की मैराथन मीटिंग ली। जिसमें पहले तो जिला स्वास्थ्य समिति की मीटिंग कर विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। कम प्रोग्रेस पर नाराजगी जताते हुए जल्द अपडेट करने की हिदायत दी। इस दौरान शहरी क्षेत्र में डेंगू को लेकर आईईसी नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। इस मीटिंग के बाद कलेक्टर ने विशेष रूप से एमजी अस्पताल के पीएमओ सहित विभिन्न वार्ड के प्रभारी और चिकित्सकों की मीटिंग बुलाई। यह मीटिंग अस्पताल की स्थिति को सुधारने को लेकर थी, जिसमे सबसे पहले प्राथमिकता के तौर पर साफ सफाई पर चर्चा की जिसमें कलेक्टर ने कॉन्ट्रेक्टर को साफ साफ शब्दों में अल्टीमेटम दिया कि अस्पताल में साफ सफाई बिल्कुल भी नहीं हो रही, हर बार दौरे में यह समस्या आती है। ऐसे में अंतिम मोहलत है स्थिति नहीं सुधरी तो भारी पैनल्टी लगाई जाएगी। गौरतलब है कि सफाई में गड़बड़ी मिलने पर पूर्व में भी ठेकेदार को नोटिस देकर सुधारने के मौके दिए, इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है। जितनी लेबर का कॉन्ट्रेक्ट है उतनी लेबर भी उसके द्वारा नहीं लगाई जा रही है।


एमसीएच विंग के कायाकल्प पर फोकस
मीटिंग में कलेक्टर का फोकस एमसीएच विंग के सुधारने पर ज्यादा रहा। उन्होंने प्रभारी डॉक्टर से विंग के गेप को कम करने के निर्देश दिए, जिन्होंने कहा कि जो जो संसाधन जरूरी है उसे उपलब्ध कराया जाए और खास तौर पर पूरी विंग का ड्रेनेज सिस्टम सुधार कर रंग रोगन किया जाना जरूरी है। इसके अलावा भी हर वार्ड में वार्ड प्रभारियों को वार्डों में आ रहे गेप और खामियों को दूर करने के निर्देश दिये। संबधित विभाग और वार्ड प्रभारियों से भी उनके वार्ड की समस्याओं और संसाधनों की कमी को जानकर उसे दूर करने को कहा। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं में भुगतान की स्थिति पर जानकारी ली। अकाउंटेंट को बिलों के भुगतान में देरी नहीं करने के आदेश दिए गए।

शेयर करे

More news

Search
×