Home News Business

पीडब्ल्यूडी जमीन दे तो शिफ्ट हो : डिस्कॉम जमीन देना हमारा काम नहीं : पीडब्ल्यूडी

Banswara
पीडब्ल्यूडी जमीन दे तो शिफ्ट हो : डिस्कॉम जमीन देना हमारा काम नहीं : पीडब्ल्यूडी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा नेशनल हाईवे 133 को चौड़ा करने का काम चल रहा है। इसके तहत मार्ग के दोनों और फुटपाथ बनाया जा रहा है। पर, फुटपाथ से बिजली के पोल की शफ्टिंग को लेकर पीडब्ल्यूडी और डिस्कॉम के बीच गत 5 माह से खींचतान चल रही है। नतीज पोल फुटपाथ के बीच आ रहे हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, फुटपाथ निर्माण के तहत पोल हटाए जाने थे। इसे लेकर डिस्कॉम की डिमांड अनुसार पीडब्ल्यूडी ने 8 माह पहले ही 30 लाख रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद अब तक सिर्फ एक दो पोल ही शिफ्ट किए हैं और यह काम आगे नहीं बढ़ रहा है। इसके चलते ठीकरिया के खाटू श्याम मंदिर तक फुटपाथ पर ही बिजली के पोल खड़े हैं और पीडब्ल्यूडी और डिस्कॉम आमने-सामने हैं। दोनों एक दूसरे के पाले गेंद डाल रहे हैं और काम आगे नहीं बढ़ रहा है। समस्या है कि पोल शिफ्टिंग के लिए जगह कैसे मिलेगी ? जिनका घर हाईवे के पास हैं वे भी पोल लगाने पर आपत्ति कर रहे हैं।

आबादी क्षेत्र होने से परेशानी : बिजली निगम के एईएन अर्पित दोसी ने बताया कि पोल शिफ्ट करने के लिए जगह नहीं है। अगर पीडब्ल्यूडी जगह देती है तभी शिफ्टिंग का काम हो जाएगा। क्योंकि आबादी क्षेत्र होने के चलते लोगों के घर आ रहे हैं।

खाली जगह, वहां भी नहीं हुआ काम : पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन संदीप चेलावत का कहना है कि हमने रुपए जमा करवा दिए। शिफ्टिंग का काम डिस्कॉम का है, लेकिन आबादी क्षेत्र तो दूर जहां खाली जगह पड़ी है, वहां भी शिफ्टिंग नहीं हुई है। जिसकी लापरवाही भी डिस्कॉम की है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×